अध्याय-01 सामान्य परिचय राजस्थान सेवा नियम (आर.एस.आर)
अध्याय-02 परिभाषाएं
अध्याय-03 सेवा की सामान्य शर्तें
अध्याय-10 अवकाश खण्ड - 1 अवकाश की सामान्य शर्तें नियम
अध्याय-11 अवकाश
अध्याय-12 कार्यग्रहण काल-1981 (नियम 127 से 140)
अध्याय-13 वैदेशिक सेवा (नियम 141 से 157)
अध्याय-14 स्थानीय निकायों के अधीन सेवा (नियम 158)
अध्याय-15 सेवा अभिलेख (नियम 160 से 164)
अध्याय-16 वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन (नियम 165 से 167)
राजकीय आवास की अनुज्ञेयता
अंशदायी पेंशन में अंशदान की कटौती
परीवीक्षाधीन को अवकाश
परिवीक्षाकाल के दौरान भत्ते
प्रोबेशनर-प्रशिक्षु के परिवीक्षा प्रशिक्षण की अवधि के दौरान स्थानांतरण पर कार्य ग्रहण काल
"प्रोबेशनर ट्रेनी" के बजाय "प्रोबेशनर" के रूप में राज्य सेवा के प्रवेश स्तर के पद से उच्च पद पर भर्ती
परीवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी की सेवा-समाप्ति
परिवीक्षाधीन-प्रशिक्षु की अवधि के सफल समापन के निर्धारण की प्रक्रिया
परीवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी को वेतन चुनने का विकल्प
राज्य बीमा की कटौती नहीं
प्रोबेशनर-प्रशिक्षु द्वारा नई पेंशन योजना (एनपीएस) के प्रति योगदान
मेडिक्लेम बीमा कवरेज
अवकाश की सामान्य शर्ते
अवकाशों की स्वीकृति
उपार्जित अवकाश (Privilege Leave)
असाधारण अवकाश (Extraordinary Leave-EOL)
चाइल्ड केयर लीव (Child Care Leave)
पितृत्व अवकाश (Paternity Leave)
प्रसूति अवकाश (Maternity leave)
विभिन्न प्रकार के अवकाश
विशेष असमर्थता (Special Disability) अवकाश
चिकित्सा प्रमाण-पत्र के आधार पर अवकाश
अस्पताल अवकाश(Hospital Leave)
अध्ययन अवकाश (Study Leave)
Write Your Comment :
मेरा रिटायरमेंट30/8/2023 को है तब तक मेरी pl 289एवंhpl 250 शेष रहेंगे रिटायर्ड होने पर मुझे कितने pl का नकद भुगतान होगा?
मैं दिनांक 23 जनवरी 2023 से चिकित्सा अवकाश पर था। 22जनवरी का रविवार था। मैं दिनांक 27 जनवरी शुक्रवार तक चिकित्सा अवकाश पर रहा। 28जनवरी शनिवार को ड्यूटी पर तैनात होना था, लेकिन राज्य सरकार ने देवनारायण जयंती की अचानक छुट्टी कर दी। अब मैं 30जनवरी सोमवार को ही ड्यूटी पर जा सकता हूं। कृपया जानकारी दें कि क्या मेडिकल लीव में पूर्ववर्ती और पश्चातवर्ती रविवार और राजकीय अवकाश मिलता है क्या?
मैं दिनांक 23 जनवरी 2023 से चिकित्सा अवकाश पर था। 22जनवरी का रविवार था। मैं दिनांक 27 जनवरी शुक्रवार तक चिकित्सा अवकाश पर रहा। 28जनवरी शनिवार को ड्यूटी पर तैनात होना था, लेकिन राज्य सरकार ने देवनारायण जयंती की अचानक छुट्टी कर दी। अब मैं 30जनवरी सोमवार को ही ड्यूटी पर जा सकता हूं। कृपया जानकारी दें कि क्या मेडिकल लीव में पूर्ववर्ती और पश्चातवर्ती रविवार और राजकीय अवकाश मिलता है क्या?
मेरे नाम से आवास आवंटित है एच आर ए नियमानुसार काटा जा रहा है आवास रहने लायक2भी नही है मेरे सीनियर ओर डॉ मुजे जबरदस्ती आवास में रख रहे में नही रहना चाहता है पप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हु सीनियर एच आर ऐ उठा रहे है में खाली करना चाहता हु नही करने देते अधिकारी और सीनियर जबर दस्ती रख रहे है क्या करू
मेरे नाम से आवास आवंटित है एच आर ए नियमानुसार काटा जा रहा है आवास रहने लायक2भी नही है मेरे सीनियर ओर डॉ मुजे जबरदस्ती आवास में रख रहे में नही रहना चाहता है पप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हु सीनियर एच आर ऐ उठा रहे है में खाली करना चाहता हु नही करने देते अधिकारी और सीनियर जबर दस्ती रख रहे है क्या करू
श्रीमान जी 1. यह बताने की कृपा करें कि अगर कोई कर्मचारी राजकीय आवास नहीं लेना चाहे तो उच्च अधिकारी उसको जबरदस्ती राजकीय आवास आवंटित कर सकता है 2. किसी सीनियर के रहते हुए जूनियर को आवास आवंटन किया जा सकता है 3. श्रीमान जी मेरे नाम से राजकीय आवास आवंटित है और मेरा एचआरए मेरे वतन से नियमानुसार काटा जा रहा है और मैं राजकीय आवास का उपयोग भी नहीं कर रहा हूं जबकि मेरी संस्थान में ही मेरे से सीनियर ब्रेड के व्यक्ति कार्यरत है राजस्व की हानि को देखते हुए मुझे क्या करना चाहिए जिससे मेरा राजकीय आव
Kya sarkar jin employees ko 2 sal poore nahi hue hein unka transfer kar sakti hai
Sarkar Kar skti hai par karti nahi hai.
VERIFICATION 3GRADE