RGHS अर्थात् राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना
राजस्थान सरकार ने राज्य के समग्र स्वास्थ्य देखभाल और विकास के दृष्टिकोण से राज्य चिकित्सा सुविधाओं की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को RGHS के रूप में पुनर्गठित किया है।RGHS योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2021 से की गई।RGHS योजना से सबंधित Frequently asked questions:-
01. कैसे करें RGHS में पंजीयन ?
A पंजीयन लाभार्थी की एसएसओ आईडी के माध्यम से होगा।
B सेवारत कार्मिक अपनी एसएसओ आईडी (जी 2जी) के द्वारा लॉग इन कर पंजीयन कर सकते हैं।
C पेंशनर्स एवं स्वायत्तशासी संस्थानों के सेवानिवृत एवं सेवारत कार्मिकों को एसएसओ आईडी के जी2सी विकल्प से पंजीयन कर सकते हैं।
02. आरजीएचएस में पंजीकृत सरकारी कर्मचारियों को प्रतिमाह कितना अंशदान देना होगा?
बेसिक पे | कटौती |
18,000 तक | 265 रुपए |
18,000 से अधिक 33,500 तक | 440 रुपए |
33,500 से अधिक 54000 तक | 658 रुपए |
54,000 से अधिक | 875 रुपए |
नोट - कर्मचारियों के वेतन से की जाएगी कटौती (यह कटौती अप्रैल माह के वेतन से ही शुरू हो जाएगी)
03. पति-पत्नी दोनों राजकीय सेवा में हैं तो क्या दोनों के RGHS की कटौती होगी, जबकि RGHS कार्ड एक ही बना हुआ है ?
अब सभी के लिये RGHS कटौती को अनिवार्य कर दिया गया है अतः पति-पत्नी दोनों के RGHS की कटौती होगी।
04. प्रोबेशन वाले कार्मिकों की कटौती किस बेसिक के आधार पर होगी ?
प्रोबेशनर कार्मिको के RGHS की कटौती उनके Entry pay level की बेसिक के अनुसार होगी।
05. क्या RGHS की कटौती सभी के लिए अनिवार्य रूप से होगी ?
वित्त विभाग के आदेश दिनांक 19/04/2022 के अनुसार माह अप्रैल 22 के वेतन से RGHS की कटौती अनिवार्य रूप से होगी।
06.
Write Your Comment :
My husband met with an accident and so we went to zydus hospital ahemdabad for his treatment. ow can i get my medical reimbursement under rghs
एक कार्मिक 2010 में सेवानिवृत्ति हुआ है उसका आरजीएस कार्ड किस प्रकार तैयार किया जाएगा
Rghs me kis kis ko jod skte h
जनाधार में दर्ज पारिवारिक सदस्य जो कार्मिक पर निर्भर है
SANTOSH jADHAV @ आप द्वारा उपलब्ध सामग्री हेतु बहुत साधुवाद, किसी भी नियम का सही रूप से व्याख्या हेतु साथ में RSR के पेराग्राफ/पेज कि इमेज भी संलग्न करेंगे तो काफी उन्नत साईट बनेगी