Application form for EWS certificate (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र)
1. आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर डिजीटल फोटो चिपकाये
2. स्वयं या पिता की जाति के साक्ष्य हेतु प्रमाण पत्र जैसे भूमि की जमाबंदी / नगरपालिका / विकास प्राधिकरण / नगर विकास न्यास / ग्राम पंचायत द्वारा जारी भूखण्ड के पट्टे जिसमें जाति अंकित हो की प्रमाणित प्रति यदि ऑन लाईन नहीं हो तो।
3. राजकीय कार्मिको को कार्यालयध्यक्ष द्वारा जारी किया गया वेतन से सम्बन्धित फार्म नम्बर-16 या आयकर रिर्टन
4. राजकीय उपक्रम / प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कार्मिको को नियोक्ता द्वारा जारी वार्षिक वेतन विवरण या फार्म नम्बर-16 की प्रति या आयकर रिर्टन।
5. आवेदक के अन्य राज्यों से स्थानान्तरित होकर राजस्थान राज्य में स्थायी रूप से निवास करने की स्थिति में निर्धारित शपथ पत्र का प्रारूप F अनुसार प्रस्तुत किया जायेगा
Write Your Comment :