What's New :           ☘ विशेष (Special) ⇝सेवा अभिलेख ⇝ राजकीय धन एवं संपत्ति के गबन, चोरी व दुर्विनियोजन मामलों में प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश          ☘ News Update ⇝वर्ष 2026 के सार्वजनिक अवकाश ⇝ Rajasthan Government Calendar 2026 (राजस्थान सरकार कैलेंडर 2026)          ☘ News Update ⇝राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व दावा प्रक्रिया | SIPF Claim Submission Process ⇝ राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व दावा प्रक्रिया | SIPF Claim Submission Process           ☘ HRA ⇝सरकारी आदेश: HRA और CCA भुगतान की समीक्षा एवं अधिक भुगतान की वसूली ⇝ Government Order: HRA & CCA Payment Review and Excess Recovery | Finance Department Notice          ☘ News Update ⇝वर्ष 2026 के सार्वजनिक अवकाश ⇝ सार्वजनिक अवकाश 2026: भारत/राज्य सरकार राजपत्रित छुट्टियों की सूची

Site Visitors : 000000

Page Visitors : 000000
कार्यग्रहण काल नियम 1981 (परिभाषाये)


ब) परिभाषाये -
1. विभागाध्यक्ष - (परिशिष्ट 14) आरएसआर के परिशिष्ट 14 में दी गई कर्मचारियों की सूची (वर्तमान में 51ए)
2. कार्यग्रहण काल - एक पद से दूसरे पद पर स्थानान्तरण होने पर कर्मचारी को नवीन पद पर कार्यग्रहण करने के लिए दिया गया समय।
3. स्थानान्तरण - एक पद से दूसरे पद पर नियुक्त होना। 1. स्वयं की मर्जी 2. सरकार द्वारा (जनहित में) 3. अनुशासनात्मक
4. कार्यग्रहण काल की देयता - स्वेच्छा से स्थानान्तरण होने पर किसी प्रकार का कार्यग्रहण काल देय नहीं है।

दिनांक 02.08.2005 के बाद स्थानान्तरण आदेश पर जनहित में शब्द अंकित होने पर कार्यग्रहण काल देय होता है। यदि कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत स्थानान्तरण होता है तो उसे कार्यग्रहण काल सक्षम अधिकारी के विवेक पर देय होता है। यदि कर्मचारी का 180 दिन तक अस्थायी स्थानान्तरण होता है तो कर्मचारी को किसी भी प्रकार का कार्यग्रहण काल देय नहीं होता है।
5. कालग्रहण काल में वेतन व भत्ते - पूर्ण वेतन व पूर्ण भत्ते (यात्रा भत्ता को छोड़कर)
6. अनुपयोगी कार्यग्रहण दिन- यदि कर्मचारी कार्यग्रहण अवधि से पूर्व अपने नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण कर लेता है तो उसके कार्यग्रहण अवधि के शेष बचे हुये दिन उसके उपार्जित अवकाश में जोड़ दिये जाते है।
7. कार्यग्रहण काल अवधि- कर्मचारी का स्थानीय स्थानान्तरण होने पर 02 किमी. तक उसे 01 दिन का कार्यग्रहण काल देय होता है।
1. लोकल 02 किमी तक - 01 दिन
2. स्थानीय परन्तु 200 किमी तक - 10 दिन
3. 0 से 1000 किमी तक रेल से - 10 दिन
4. 0 से 1000 किमी तक बस से - 12 दिन
5. 1000 से 2000 किमी तक - रेल से 12 दिन + बस से 15 दिन
6. 2000 किमी. से अधिक - 15 दिन
7. जयपुर-जोधपुर में - 07 दिन (जिला कोषागार में)
8. अन्य कोषागार में - 03 दिन

उदाहरण - दिनांक 16 को कोई स्थानान्तरण आदेश हो तो कार्यग्रहण काल 17 से प्रभावी होगा। 800 किमी -10 दिन (दिनांक 17 से 26 तक) कार्यग्रहण सार्वजनिक अवकाश तो अगला दिन होगा। यह एक दिन की अवधि उसी स्थानीय स्थानान्तरण पर प्रभावी है, जिसमें कर्मचारी का आवास परिवर्तन न हो। एपीओ के मामलें में 04 दिन का कार्यग्रहण काल देय है। (दूरी चाहे कितनी हो) यदि कर्मचारी के पास सरकारी भण्डारों का चार्ज है तो 07 दिन का कार्यग्रहण काल देय है।

8. कार्यग्रहण अधिक लेने पर सजा का प्रावधान - सामान्य तौर पर नियत तिथि तक कोई कर्मचारी कर्मचारी नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण न करे तो सम्बन्धित अधिकारी उसकी पिछली सेवा को जब्त कर सकता है। उपयुक्र्त कारण बता दे तो उसके द्वारा ज्यादा ली गई अवधि नियम 96 के तहत मानेगें। (असाधारण अवकाश)
9. कार्यग्रहण काल की व्याख्या/संशोधन - वित्त विभाग राज्यपाल की अनुमति के आधार पर कर सकता है।
10. कार्यग्रहण काल में बढोतरी - प्रारम्भिक स्तर पर कार्यग्रहण काल में बढ़ोतरी 30 दिन तक की विभागाध्यक्ष (परिशिष्ट-9) के तहत कर सकता है। आगे यदि कोई बढ़ोतरी करनी हो तो वित्त विभाग कर सकता है। (30 दिन तक)

बढ़ी हुई अवधि सदैव नियम 96 के तहत मानी जायेगी। विपरीत परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की अनुमति से कार्यग्रहण काल में बढ़ोतरी। जैसे - भुकम्प, तुफान, चक्रवात आदि के मामलों में कार्यग्रहण काल में सक्षम अधिकारी अपने विवेक के आधार पर बढ़ोतरी कर सकता है तथा विपरीत परिस्थितियों के तहत बढ़ा हुआ कार्यग्रहण काल पूर्व के कार्यग्रहण काल के समकक्ष देय होता है।
11. कार्यग्रहण काल के दौरान सार्वजनिक अवकाशों का संयोजन - यदि कार्यग्रहण के दौरान कोई सार्वजनिक अवकाश आदि हो तो उसे कार्यग्रहण काल में ही गिना जायेगा।
12. कार्यग्रहण काल के बाद वेतन व भत्ते प्राप्त करने की शर्त -
13. कार्यग्रहण अवधि का प्रारम्भ होना -
 ये अवधि हमेशा स्थानान्तरण के अगले दिन से प्रभावी होती है।
14. परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी को कार्यग्रहण अवधि - इनको सदैव यात्रा करने में लगा समय ही देय होता है।

दिनांक 21.08.2007 के बाद कार्यग्रहण काल में वेतन व भत्ते (पूर्ण वेतन+भत्ते) देय होगें।

Write Your Comment :



*If you want receive email when anyone comment regarding this topic. Please provede email.
**your mobile no. and email will be confidential and we'll never share with others.
ओम राव @ Monday; 06-10-2025; 12:50:14pm

आदेशो की प्रतीक्ष अवधि में किसी को पद्स्थापित किया गया हो तो उसे कितने दिन का कर्यगाराहं काल मिलेगा .
Loading...
Reply

@ Thursday; 21-08-2025; 07:37:50pm

प्रितिनियुक्ती समाप्ति पर apo kiye जाने पर कार्यग्रहण कल देय है क्या
Loading...
Reply

Rahul @ Saturday; 16-08-2025; 03:45:55pm

kya promotion pr bhi yogkal dey hai
Loading...
Reply

Rahul gurjar @ Thursday; 09-01-2025; 11:30:54pm

चिकित्सा अवकाश पर चल रहे कार्मिक को अन्य स्थान के लिये रिलीव कर दिया जाए तो नई जगह ज्वाइन में 15 दिन का मेडिकल लग जाए तो सर्विस गैप माना जाता है क्या
Loading...
Reply

जितेंद्र @ Sunday; 04-08-2024; 07:51:21pm

स्थानांतरण आदेश और कार्यमुक्त आदेश में से योगकाल कब से प्रारंभ माना जाए? दोनो में महीनों का अंतर है। स्थानांतरण आदेश से अगर DDO और कार्यालय अध्यक्ष में कोई परिवर्तन नहीं हुआ हो तो क्या योगकाल देय होगा?
Loading...
Reply

Admin @ जितेंद्र Tuesday; 13-08-2024; 04:49:50pm

स्थानांतरण आदेश और में से योगकाल कब से प्रारंभ माना जाए----कार्यग्रहण काल की गणना कार्यमुक्त आदेश or कर्मचारी द्वारा पुराने पद का प्रभार छोड़ने के समय से की जाएगी।
Loading...
Reply

Ravi prakash soni @ Wednesday; 29-05-2024; 10:33:24am

DPC प्रमोशन के बाद नए पद पर ज्वाईनिंग के दरम्यान भी क्या योगकाल देय होता है
Loading...
Reply

@ Ravi prakash soni Wednesday; 29-05-2024; 12:05:59pm

इस सबंध में कोई अलग से नियम नहीं है DPC के बाद नए पद पर ज्वाईनिंग वर्तमान पदस्थापन से अन्यत्र की जाती है तो वो एप प्रमोशनमय स्थानान्तरण माना जायेगा और नियमनुसार कार्यग्रहण काल देय होना चाहिए
Loading...
Reply