Site Visitors : 000000
Page Visitors : 000000
प्रोबेशनर-प्रशिक्षु के परिवीक्षा प्रशिक्षण की अवधि के दौरान स्थानांतरण पर कार्य ग्रहण काल
यदि परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु को परिवीक्षा की अवधि के दौरान स्थानांतरित किया जाता है, तो वह नियत पारिश्रमिक के आधार पर केवल माइलेज भत्ता और आकस्मिक के हकदार होंगे और राजस्थान सिविल सेवा (जॉइनिंग टाइम) नियम, 1981 के प्रावधान लागू नहीं होंगे और वास्तविक अवधि यात्रा के लिए आवश्यक ड्यूटी पर माना जाएगा।
Joining time on transfer during the period of probation training o f a probationer-trainee
If a probationer-trainee is transferred during the period of probationtraining he will be entitled to only Mileage Allowance and incidental on the basis of fixed remuneration and the provisions of Rajasthan Civil Services (Joining Time) Rules, 1981 shall not be applicable and the actual period required for travel will be treated as on duty.
Write Your Comment :
मैं दिनांक 23 जनवरी 2023 से चिकित्सा अवकाश पर था। 22जनवरी का रविवार था। मैं दिनांक 27 जनवरी शुक्रवार तक चिकित्सा अवकाश पर रहा। 28जनवरी शनिवार को ड्यूटी पर तैनात होना था, लेकिन राज्य सरकार ने देवनारायण जयंती की अचानक छुट्टी कर दी। अब मैं 30जनवरी सोमवार को ही ड्यूटी पर जा सकता हूं। कृपया जानकारी दें कि क्या मेडिकल लीव में पूर्ववर्ती और पश्चातवर्ती रविवार और राजकीय अवकाश मिलता है क्या?
राजस्थान सेवा नियम नियम 61 के अनुसार सार्वजनिक अवकाशों का कार्मिक द्वारा लिए गये अवकाश में समायोजन किया जा सकता है यदि इससे कार्यालय का कार्य अन्यथा प्रभावित नही हो तो
Kya sarkar jin employees ko 2 sal poore nahi hue hein unka transfer kar sakti hai
Sarkar Kar skti hai par karti nahi hai.
बिलकुल राज्य हित में स्थानान्तरण किया जा सकता है
मैं दिनांक 23 जनवरी 2023 से चिकित्सा अवकाश पर था। 22जनवरी का रविवार था। मैं दिनांक 27 जनवरी शुक्रवार तक चिकित्सा अवकाश पर रहा। 28जनवरी शनिवार को ड्यूटी पर तैनात होना था, लेकिन राज्य सरकार ने देवनारायण जयंती की अचानक छुट्टी कर दी। अब मैं 30जनवरी सोमवार को ही ड्यूटी पर जा सकता हूं। कृपया जानकारी दें कि क्या मेडिकल लीव में पूर्ववर्ती और पश्चातवर्ती रविवार और राजकीय अवकाश मिलता है क्या?
अवकाश > अवकाश की सामान्य शर्ते > नियम 64
नहीं ब्रेक होगी ज्यादा जानकारी के लिए देखे अवकाश > अवकाश की सामान्य शर्ते >नियम 61
सर जी मेरी मातृव अवकाश 4/4/2023से लिए और 30/9230को समाप्त हो रही है और उसके बाद दो दिन का अवकाश आ रहा है तो विद्यालय कब से ज्वाइन करू ,....... कृपया कोई सुझाव दीजिए
मातृत्व अवकाश लेने से पहले कोई सार्वजनिक अवकाश हो और समाप्त होने के अगले दिन भी कोई सार्वजनिक अवकाश हो तो विद्यालय कब ज्वाइन करें और इससे सर्विस ब्रेक तो नहीं लगेगा
Father is pensioners h and mother bhi teacher thi unki death in service ho gayi h to kya unke bache ko service milegi please
CML अवकास क्या होता है
कार्य ग्रहण करते समय मध्यान्ह पूर्व मध्यान्ह पक्ष का क्या अर्थ है
मेरा रिटायरमेंट30/8/2023 को है तब तक मेरी pl 289एवंhpl 250 शेष रहेंगे रिटायर्ड होने पर मुझे कितने pl का नकद भुगतान होगा?
289 pl ka
श्रीमान जी 1. यह बताने की कृपा करें कि अगर कोई कर्मचारी राजकीय आवास नहीं लेना चाहे तो उच्च अधिकारी उसको जबरदस्ती राजकीय आवास आवंटित कर सकता है 2. किसी सीनियर के रहते हुए जूनियर को आवास आवंटन किया जा सकता है 3. श्रीमान जी मेरे नाम से राजकीय आवास आवंटित है और मेरा एचआरए मेरे वतन से नियमानुसार काटा जा रहा है और मैं राजकीय आवास का उपयोग भी नहीं कर रहा हूं जबकि मेरी संस्थान में ही मेरे से सीनियर ब्रेड के व्यक्ति कार्यरत है राजस्व की हानि को देखते हुए मुझे क्या करना चाहिए जिससे मेरा राजकीय आव
VERIFICATION 3GRADE
मेरे नाम से आवास आवंटित है एच आर ए नियमानुसार काटा जा रहा है आवास रहने लायक2भी नही है मेरे सीनियर ओर डॉ मुजे जबरदस्ती आवास में रख रहे में नही रहना चाहता है पप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हु सीनियर एच आर ऐ उठा रहे है में खाली करना चाहता हु नही करने देते अधिकारी और सीनियर जबर दस्ती रख रहे है क्या करू
मेरे नाम से आवास आवंटित है एच आर ए नियमानुसार काटा जा रहा है आवास रहने लायक2भी नही है मेरे सीनियर ओर डॉ मुजे जबरदस्ती आवास में रख रहे में नही रहना चाहता है पप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हु सीनियर एच आर ऐ उठा रहे है में खाली करना चाहता हु नही करने देते अधिकारी और सीनियर जबर दस्ती रख रहे है क्या करू