What's New :           ☘ विशेष (Special) ⇝सेवा अभिलेख ⇝ राजकीय धन एवं संपत्ति के गबन, चोरी व दुर्विनियोजन मामलों में प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश          ☘ News Update ⇝वर्ष 2026 के सार्वजनिक अवकाश ⇝ Rajasthan Government Calendar 2026 (राजस्थान सरकार कैलेंडर 2026)          ☘ News Update ⇝राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व दावा प्रक्रिया | SIPF Claim Submission Process ⇝ राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व दावा प्रक्रिया | SIPF Claim Submission Process           ☘ HRA ⇝सरकारी आदेश: HRA और CCA भुगतान की समीक्षा एवं अधिक भुगतान की वसूली ⇝ Government Order: HRA & CCA Payment Review and Excess Recovery | Finance Department Notice          ☘ News Update ⇝वर्ष 2026 के सार्वजनिक अवकाश ⇝ सार्वजनिक अवकाश 2026: भारत/राज्य सरकार राजपत्रित छुट्टियों की सूची
News Update > राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व दावा प्रक्रिया | SIPF Claim Submission Process

Site Visitors : 000000

Page Visitors : 000000
राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व दावा प्रक्रिया | SIPF Claim Submission Process


 राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्वता – महत्वपूर्ण सूचना 

(SIPF Maturity Claim Guidelines for Employees Retiring in 2026-27)

01 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2027 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों हेतु राज्य बीमा (SIPF) पॉलिसी परिपक्व होने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश 


 1️⃣ SI कटौती कब बंद होगी?

  • जिनकी पॉलिसी 01 अप्रैल 2026 को परिपक्व हो रही है

  • उनकी SI कटौती नवंबर 2025 माह (Paid in December 2025) से बंद कर दी जाएगी

  • फरवरी 2026 तक का प्रीमियम SIPF विभाग द्वारा स्वयं समायोजित कर लिया जाएगा


2️⃣ ऑनलाइन दावा (Maturity Claim) कैसे करें?

  • कर्मचारी स्वयं अपनी SSO ID से

  • SIPF New Portal पर SI का परिपक्व दावा ऑनलाइन सबमिट करें

  • ताकि अप्रैल 2026 में भुगतान समय पर प्राप्त हो सके


3️⃣ शेष प्रीमियम व लोन समायोजन

  • यदि कोई loan / interest / outstanding शेष है

  • तो उसका समायोजन Final Claim Amount से कर दिया जाएगा


4️⃣ सेवानिवृत्ति के बाद भी पॉलिसी जारी! (Rule 39(2)(i))

  • 31 मार्च तक कर्मचारी अपनी पॉलिसी का लाभ जारी रख सकता है

  • इसके लिए परिपक्वता से 15 दिन पहले विकल्प देना अनिवार्य है


5️⃣ GPF कटौती नियम

  • GPF की कटौती एक महीने पूर्व बंद करनी होगी
    (Rajasthan GPF Rules 2021 के अनुसार)

Write Your Comment :



*If you want receive email when anyone comment regarding this topic. Please provede email.
**your mobile no. and email will be confidential and we'll never share with others.