When and how can we take Child Care leave -चाइल्ड केयर लीव 18 साल तक के बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी। वहीं 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता में 22 साल चाइल्ड माना जाएगा। दिव्यांग बच्चे के लिए अवकाश लेने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र पेश करना होगा।-बच्चे की परीक्षा और बीमारी में देखभाल के लिए यह अवकाश लिया जा सकेगा। लेकिन इसके लिए शैक्षणिक संस्थान और डॉक्टर का सर्टिफिकेट पेश करना होगा। यदि बच्चा विदेश में पढ़ रहा है और उसके लिए चाइल्ड केयर लीव ली जाती है तो ऐसी स्थिति में अवकाश का 80 फीसदी हिस्सा विदेश में ही पूरा करना होगा।
अवकाश सवैतनिक और एक साल में तीन बार तक -अवकाश सवैतनिक होगा। अवकाश से पूर्व जो वेतन मिल रहा है वह मिलता रहेगा। अन्य किसी भी अवकाश के साथ लिया व जोड़ा जा सकेगा। लेकिन यदि महिला कर्मचारी पहले से अवकाश पर है तो उस अवकाश को चाइल्ड केयर लीव में परिवर्तित नहीं किया जा सकेगा।-एक कलेंडर वर्ष में अधिकतम तीन बार चाइल्ड केयर लीव मिल सकेगी। अवकाश के दौरान दो कलेंडर टकराते हैं तो अवकाश उस कलेंडर ईयर का ही माना जाएगा जिसमें यह लिया गया है।
Write Your Comment :
जिस कर्मचारी के तीन सन्तान है वो चाइल्ड केयर लिव ले सकता है
ek calender m maximum kitne din ki ccl le skte h 3 bar m