1. राजस्थान केडर के अखिल भारतीय सेवा के समस्त अधिकारियों सहित राज्य सरकार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माह अप्रेल देय मई, 2024 के वेतन से उपर्युक्त तालिका में उल्लेखित बीमाधन हेतु कार्मिक द्वारा चयनित श्रेणी के अनुसार प्रीमियम की कटौती की जायेगी।
2. समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी उनके क्षेत्राधिकार में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों के वेतन से पे-मैनेजर पोर्टल/पीआरआई पे-मैनेजर पोर्टल / एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से कार्मिक द्वारा चयनित श्रेणी के अनुसार प्रीमियम की कटौती करेंगे। प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत राज्य सरकार के अधिकारियों / कर्मचारियों की भी उक्त कटौती राशि एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 के माध्यम से साधारण बीमा निधि मद में जमा करायी जायेगी।
3. समस्त आहरण एवं वित्तरण अधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों से एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 में प्रस्ताव पत्र की पूर्ति करवाई जायेगी तथा उपर्युक्त तालिका में से किसी भी एक श्रेणी का चयन करवाया जायेगा।
4. यदि कोई कार्मिक उपर्युक्तानुसार किसी भी विकल्प का चयन नहीं कर यदि कोई प्रीमियम कटौती नहीं करवाना चाहता है, तो सम्बन्धित आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा उसकी प्रीमियम कटौती नहीं की जायेगी।
5. जिन कार्मिकों द्वारा गत वर्ष एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्ताव पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है तथा वर्तमान में न तो मनोनयन परिवर्तन करना है एवं न ही श्रेणी के विकल्प में कोई परिवर्तन करना है, उन्हें प्रस्ताव पत्र भरना आवश्यक नहीं है। ऐसी स्थिति में आहरण एवं वितरण अधिकारी, कार्मिक द्वारा पूर्व में दिये गये विकल्प के अनुसार ही कार्मिक के वेतन से प्रीमियम कटौती किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कार्मिक के द्वारा दिये गये विकल्प के अनुसार प्रीमियम कटौती करने का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी का होगा।
6. किसी कार्मिक द्वारा एक बार विकल्प प्रस्तुत किये जाने तथा आहरण वितरण अधिकारी द्वारा तदनुसार प्रीमियम कटौती कर लिये जाने के बाद वर्ष के दौरान कार्मिक द्वारा विकल्प में परिवर्तन नहीं करवाया जा सकेगा। इसी प्रकार कार्मिकों द्वारा एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से प्रीमियम कटौती भी एक बार ही जमा कराई जायेगी उनके द्वारा बीमित वर्ष में अधिक बीमाधन हेतु बाद में प्रीमियम की अन्तर राशि की कटौती नहीं कराई जा सकेगी।
7. दिनांक 01.05.2024 एवं उसके पश्चात राज्य सेवा में नियुक्त कार्मिक वित्त (नियम) विभाग की अधिसूचना संख्या प.12 (6) वित्त / नियम / 05 दिनांक 13.03.2006 के अन्तर्गत नियुक्त प्रोबेशनर ट्रेनीज पर भी यह योजना लागू होगी तथा श्रेणी संख्या 1 से 3 में से विकल्प लेने की स्थिति में उनके प्रथम वेतन से वर्ष 2024-25 हेतु देय प्रीमियम की राशि आई.आर.डी.ए. के नियमानुसार प्रोरेटा आधार पर काटी जायेगी।
8. समस्त आहरण वितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य कर्मचारियों/अधिकारियों के माह अप्रेल देय मई 2024 के वेतन बिल को तैयार करते समय श्रेणी विकल्प के अनुसार आवश्यक प्रीमियम की कटौती कर ली गई है। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों का माह अप्रैल देय मई, 2024 का वेतन यदि किसी कारण से आहरित नहीं किया जा रहा है तो ऐसे अधिकारी/कर्मचारी चयनित विकल्प के अनुसार व्यक्तिगत स्तर पर प्रीमियम राशि एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 के माध्यम से दिनांक 31.05.2024 से पूर्व साधारण बीमा निधि में जमा करायेंगे।
9. पुलिस विभाग के वर्दीधारी अधिकारी/कर्मचारियों, जिनके प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है, पर यह योजना लागू नहीं होगी।
10. इस संबंध में प्रक्रिया संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान करने हेतु निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, राजस्थान, जयपुर समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों के मार्गदर्शनार्थ एक परिपत्र जारी करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
Write Your Comment :
मुझे उपखण्ड कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है चुनाव एवं कोविड-19 कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गई है इस कारण मेरा दो माह का वेतन देने से मना कर रहा है ऐसा कोनसा नियम है जो मेरी बराबर ड्यूटी करने के बाद भी मेरा वेतन नही बना रहा है
किसी भी DDO को कर्मचारी का वेतन रोकने का अधिकार नहीं है, आप 181 के माध्यम से अपनी शिकियत दर्ज करवा सकते है|
RE: My success story. Way To Earn $10000 Per Month In Passive Income Fwd: $ 10,000 success story. How to invest $1000 to generate passive income RE: A Passive Income Success Story. How to make $10000 a Month Passive Income RE: MAKE $200,000 IN PASSIVE INCOME! TRUE STORY. How to generate $10000 a month in passive income RE: A Passive Income Success Story. Earn $10000 Passive Income Per Month in 2020 RE: $ 10,000 success story per week. How to Make Passive Income With Only $1000 RE: My
Hello Are looking for a loan to start-up a business or to expand your business, project like construction, real estate and debt consolidation, or even as personal loan and have been turned down by banks and other financial institutions, We are financial loan management firms that specializes in giving financial assistance to individual and corporate bodies interested. if interested kindly get back to me via email for more information Lending@epsglobal-llc.com for more information
Eco-cleaning HI. In modern the companies work competent specialists. Cleaning international company Cleaning service appeared total-only 6 years ago, this notwithstanding swift dynamic mprovement still does not cease surprise all ours rivalsandnew customers , however practically none special secret in the swift improvement of our firms notavailable. Despite on the impressive practical gained experience, service staff systematicall
Hello Dear, Greetings to you and I hope this email meet at your best, I am working directly with a private family portfolio that can provide funding for credible clients with feasible projects. Currently, we have investment funds for viable projects. They are interested in the following: Institution, Library, Hospitals, Green energy, Power projects, Agriculture and Real Estate. They can also partner with your company on other projects of value. The interest rate and tenure are fantas
Dear Sir/Madam, This is a consultancy and brokerage Firm specializing in Growth Financial Loan. We wish to invest in any viable Project presented by your Management after reviews on your Business Project Presentation Plan. We look forward to your Swift response. Email:davidsong2030@gmail.com. Regards, Mr.David Song
SketchUp Pro (2021) Full EspaГ±ol
ACCESS 2106 download link 32bit version Question Info ACCESS download link 32bit version - Microsoft Community Microsoft access 2016 Microsoft 365 Microsoft Access 2016 16.0.9001.2144.Download microsoft access for free (Windows) Dec 04, В В· Microsoft Download Manager is free and available for download now. Back Next The Microsoft Access Runtime enables you to distribute Access applications to users who do not have the full version of Access installed on their ry: Redistributable Component