What's New :           ☘ RGHS ⇝FAQ ⇝ FAQs about RGHS          ☘ Interest Rate on GPF/OPS ⇝Interest Rate of GPF ⇝ Interest Rate of General Provident Fund from 01 April 2024 to 30 June 2024          ☘ फॉर्म/प्रपत्र ⇝आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र ⇝ Application form for EWS certificate (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र)          ☘ फॉर्म/प्रपत्र ⇝अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र ⇝ Application form for Caste Certificate Minority (अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र)          ☘ फॉर्म/प्रपत्र ⇝शहरी क्षेत्रवासियों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नाम जुडवाने के लिए आवेदन पत्र ⇝ शहरी क्षेत्रवासियों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नाम जुडवाने के लिए आवेदन पत्र

Site Visitors : 000000

Page Visitors : 000000
विशिष्ट आकस्मिक अवकाश


बंध्याकरण ऑपरेशन के लिये विशिष्ट आकस्मिक अवकाश

 

Non-puerperal or gyanacological Sterilization कराने वाली महिला कर्मचारी को 14 दिन तक का विशिष्ट आकस्मिक अवकाश देय है। उस महिला के पति को अपनी पत्नि की देखभागल के लिये 7 दिन का विशिष्ट आकस्मिक अवकाश देय है। जो सरकारी कर्मचारी बंध्याकरण ऑपरेशन (Sterilization operation) करायेंगें उन्हें पुरूष की स्थिति में 6 दिन व महिला के मामले में 10 दिन का विशिष्ट आकस्मिक अवकाश देय है। ट्यूबक्टॉमी शल्य चिकित्सा के असफल होने की दशा में दूसरी बार नॉन-पुईरपेरल ट्यूबक्टॉमी शल्य चिकित्सा कराने पर प्रमाण पत्र देने पर दुबारा 14 दिन तक का विशिष्ट आकस्मिक अवकाश देय है। पुर्ननालीकरण (Recanalization) के लिये ऑपरेशन करवाने पर सरकारी कर्मचारी को 21 दिन या प्राधिकृत चिकित्या अधिकारी द्वारा प्रमाणित अस्पतालवास की वास्तविक अवधि, जो भी कम हो, के लिये विशिष्ट आकस्मिक अवकाश देय है। यह अवकाश नियमित अवकाश पहले जोडा जा सकता है किन्तु इसे आकस्मिक अवकाश के साथ तथा नियमित अवकाश के पीछे नहीं जोड़ा जा सकता।

महिला राज्य कर्मचारी को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आई.यू.सी.डी. लगवाने पर 1 दिन का विशिष्ट आकस्मिक अवकाश देय है।

विभागीय परीक्षा में बैठने के लिये विशिष्ट आकस्मिक अवकाश

राज्य कर्मचारी को विभागीय परीक्षा में बैठने के दिनों के लिये विशिष्ट आकस्मिक अवकाश देय है बशर्ते कि वह विभागीय परीक्षा में बैठने का पात्र हो व उसे परीक्षा देना अपेक्षित हो। यह अवकाश सामान्य आकस्मिक अवकाश के साथ जोड़ा जा सकेगा लेकिन नियमित अवकाश के साथ नहीं। संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष यह अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे।

राज्य कर्मचारी फेडरेशन और राज्य स्तरीय संघ के कार्यकारी निकाय

के समस्त पदाधिकारियों को एक कलैण्डर वर्ष में अधिकतम 10 दिन का

खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये विशिष्ट आकस्मिक अवकाश

जो राज्य कर्मचारी राष्ट्रिय स्तर  के खिलाड़ी हैं, और भारत या भारत के बाहर आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय एव अर्न्तराष्ट्रीय महत्व के खेलकूदों, प्रतियोगिताओं या मैचों में भाग लेने के लिये आमंत्रित किये जाते है उन्हें विशिष्ट आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा। यह अवकाश 30 दिनों से अधिक नहीं होगा। स्थानीय या राज्य स्तर की खेलकूदों, प्रतियोगिताओं या मैचों में भाग लेने के लिये है,अधिकतम 10 दिनों का विशिष्ट आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा। खिलाडियों के दल के साथ जाने वाले प्रबंधक व एक कोच को भी यह अवकाश देय है

Write Your Comment :



*If you want receive email when anyone comment regarding this topic. Please provede email.
**your mobile no. and email will be confidential and we'll never share with others.
दिलीप कुमार सालवी @ Friday; 01-03-2024; 05:15:18pm

ऑन ड्यूटी एक्सीडेंट होने पर विशेष आकस्मिक अवकाश देने का कोई नियम हो तो जानकारी प्रदान करें।
Loading...
Reply

Monika dhabai @ Wednesday; 06-12-2023; 06:02:42am

Mai summer vacation mai c section se sterilization karvana chahti hu or phir 10july ko join karne ke baad chutti lena chahti hu to mujhe konsa avakash milega or kitne din ka।
Loading...
Reply

@ Wednesday; 08-03-2023; 10:40:08am

Loading...
Reply

@ Sunday; 06-02-2022; 11:25:02pm

Loading...
Reply