भिन्न नियमों द्वारा शासित होने वाले राज्य कर्मचारियों के इन नियमों के लागू होने वाले पद पर स्थानान्तरण पर मामले का विनियमन- नियम 57A के अनुसार जब एक राज्य कर्मचारी किसी ऐसी राजकीय सेवा अथवा पद पर स्थानान्तरित कर दिया जाता है जिस पर राजस्थान सेवा नियम प्रभावशील नहीं हो तथा ऐसी सेवा या पद से आता है जिस पर राजस्थान सेवा नियम प्रभावी नहीं है तो ऐसे स्थनान्तरण से पूर्व की गयी सेवा का अवकाश लाभ इन नियमों के अर्न्तगत नही पा सकता। ऐसी अवधि को इन नियमों के अंतर्गत स्वीकार्य एवं देय अवकाशों के लाभ के लिये कर्त्तव्य अवधि नहीं माना जावेगा।
Rajasthan service rule no 57A--57 A. How regulated in the case of Government servant governed by a different set of rules when holding post to which these rules apply— Unless in any case it be otherwise expressly provided by or under these rules, a Government servant transferred to a service or post to which these rules apply from a service or post to which they do not apply is not ordinarily entitled to leave under these rules in respect of duty performed before such transfer.
Write Your Comment :